
हाईकोर्ट ने पूछा सवाल, कोरोना की पिक से निपटने की क्या है तैयारी?
कोरोना की दूसरी लहर में देश की राजधानी दिल्ली के हाल बेहाल होते नजर आ रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के सभी अस्पताल ऑक्सीजन की किल्लत से परेशान है । वही दिल्ली में कोरोना महामारी के वर्तमान हालातों पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ( HC ) ने शनिवार को आईआईटी की उस स्टडी का जिक्र किया, जिसमें मई के मध्य में दूसरी लहर का पीक आने की बात कही गई है।

उत्तराखंड: कोरोना के चलते देहरादून में आज और कल साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू, यहां मिलेगी छूट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की हाईकोर्ट ( HC ) ने कोरोना की आने वाली पिक से निपटने के लिए सरकार से तैयारी पूछी है कोरोना की पिक से निपटने के आखिर क्या इंतजाम है ?
क्या बोली हाई कोर्ट?
दिल्ली हाई कोर्ट ने दूसरी लहर को सुनामी बताते हुए कहा कि एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी खराब स्थिति आनी बाकी है, क्योंकि पीक मिड मई तक आ सकता है।’आईआईटी रिपोर्ट के अनुसार, मिड मई कोरोना की पीक आएगी, हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा, ”एक अन्य पहलू भी है, जोकि कागजों पर है। आईआईटी की रिपोर्ट के अनुसार, मिड मई तक पीक आएगा।
उत्तराखंड: कोरोना के चलते देहरादून में आज और कल साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू, यहां मिलेगी छूट
यह एक सुनामी है। हम कैसे क्षमता का निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं? हम मिड मई में इससे निपटने के लिए कैसे तैयारी कर रहे हैं?”