
J-K: टेरर फंडिंग मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, 45 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
J-K: जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) टेरर फंडिंग केस में कई जगह पर छापेमारी कर रही है। अनंतनाग जिला में रविवार सुबह NIA की टीम ने छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर (J-K) राज्य के 45 ठिकानों में NIA की छापेमारी जारी है। इसमें पुलिस के अलावा CRPF की भी मदद ली जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी NIA ने केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में 45 ठिकानों में छापेमारी शुरू कर दी है। इसमें गांदरबल, अच्छाबल, शौपियां, श्रीनगर, बांडीपेारा, डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, रामबन और अन्य जिले शामिल है।
NIA की यह छापेमारी टेरर फंडिंग सहित कुछ नए मामलों के सिलसिले में है। NIA को छापेमारी के दौरान कोई दिक्कत न हो इसके लिए जम्मू-कश्मीर प्रदेश की पुलिस और CRPF का को साथ भेजा गया है।
एनआइए की जमात-ए-इस्लामी संगठन के सदस्यों के घर पर भी छापेमारी जारी है। साल 2019 में केंद्र सरकार ने जमात-ए-इस्लामी संगठन पर बैन लगा दिया था। NIA के एक अधिकारी के अनुसार, फल्ह-ई-आम ट्रस्ट से जुड़े सदस्य जो श्रीनगर के नौगाम का निवासी हैं, के घरों पर भी छापेमारी जारी है।
NIA की टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के सहयोग से सोफी मोहल्ला अच्छाबल के रहने वाले आकिब अहमद सोफी उर्फ नदीम और मोहम्मद आरिफ सोफी पुत्र गुलाम नबी सोफी को उनके निवास स्थानों से पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था।
Jammu-Kashmir 24 घंटे के अंदर दूसरा एनकाउंटर, बडगाम में 1 आतंकी ढेर