
गड़बड़ी करने वाले अस्पतालों पर भड़के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा….
कोरोना वायरस संक्रमण की इस दूसरी लहर के कहर के बीच कई अस्पतालों की गड़बड़ियां सामने आई है जिस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chauhan ) ने नाराजगी जताई है आपकी जानकारी के लिए बता दें की जनता को संबोधित करते वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chauhan ) ने कहा कि इस महामारी ने हमसे अपनों को छीना है, सांसद विधायक समाजसेवी पत्रकार और कई कोरोनावरियर्स को हमने खोया है मैं जब से सोचता हूं तो मन भर जाता है दर्द बड़ा है लेकिन इस दर्द को सहते हुए हमें आगे बढ़ना पड़ेगा।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: ब्लैक फंगस से महिला ने खोई आंखों की रोशनी, 30 से अधिक नए मरीज आए सामने

जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘आज मैं कहना चाहता हूं कि कोई भी बच्चा अपने आप को अनाथ न समझे. मेरे होते हुए प्रदेश के किसी भी बच्चे को अनाथ नहीं रहने दिया जाएगा. बच्चों की चिंता हम करेंगे. ऐसे बेटा-बेटी जिनके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं रहा उनके लिए एक योजना के तहत 5 हजार रुपए दिए जाएंगे. निशुल्क राशन दिया जाएगा. निशुल्क शिक्षा का इंतजाम किया जाएगा.’
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: ब्लैक फंगस से महिला ने खोई आंखों की रोशनी, 30 से अधिक नए मरीज आए सामने
प्रदेश में कम हो रहे हैं संक्रमण के मामले
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना की संक्रमण की दर को घटाने में हम कामयाब हुए हैं. 24% से यह लगभग 11% हो गई है. कल जो पॉज़िटिव केस आये, उनकी संख्या 8,087 है.