चीन में बढ़ी टेंशन, 3 साल से अधिक बच्चों पर कोरोना वैक्सीन
बीजिंग समेत 3 शहरों में लॉकडाउन लगा दिया
नई दिल्ली : दुनिया में हाहाकार मचाने वाले कोरोनावायरस के जनक कहे जाने वाले चीन की राजधानी बीजिंग में एक बार फिर करोना तबाही मचाना शुरू कर दिया है। बता दें कि चीन में कोरोनावायरस के डेल्टा वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डेल्टा वेरिएंट के बस्ती लगातार मरीजों की संख्या से चीन एक बार फिर से टेंशन में आ गया है। जिसके चलते चीन ने बीजिंग समेत 3 शहरों में लॉकडाउन लगा दिया है। जिसको लेकर चीन सरकार जल्दी 3 साल से अधिक बच्चों पर कोरोना वैक्सीन शुरू करेगी।
चीन ने 5 प्रांतों में स्थानीय शहर और प्रांतीय स्तर की सरकारों ने हाल के दिनों में नोटिस जारी कर इसकी घोषणा की थी की 3 से 11 वर्ष की उम्र के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान लोकल ट्रांसमिशन के चलते 3 दर्जन से अधिक नए मामले आए हैं।