
अनुसूचित जाति आयोग ने JMU की वीसी नजमा अख्तर को भेजा नोटिस, जानिए क्या पूरा मामला ?
दिल्ली : दिल्ली के प्रतिष्ठित जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय(Jamia Millia University) की वाइस चांसलर नजमा अख्तर(Najma Akhtar)को अनुसूचित जाति आयोग(Scheduled Castes Commission) ने नोटिस भेजा है।
ये भी पढ़े :- कर्नाटक के हुबली में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर हुई बेरहमी से हत्या, आशीर्वाद लेने के बहाने पहुंचे थे हत्यारे
यूनिवर्सिटी पर कर्मचारियों की नियुक्ति और उनको दी जाने वाली पदोन्नति में कानून के अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों के लिए निर्धारित आरक्षण संबंधी नियमों को लागू न करने का आरोप है। यूनिवर्सिटी प्रशासन जानबूझकर अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को यह लाभ नहीं दे रहा है। फिलहाल आयोग ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर नजमा अख्तर को 19 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर इस मामले में अपनी सफाई पेश करने के लिए कहा है।
ये भी पढ़े :- पोर्न इंड्रस्टी में शोक की लहर, 31 वर्षीय पोर्न अभिनेत्री Wednesday Nyte का हुआ निधन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के ही एक पूर्व कर्मचारी हरेंद्र कुमार ने विश्वविद्यालय पर यह आरोप लगाया है कि, वह अपने यहां नियुक्तियों में आरक्षण संबंधी नियमों का उचित तरीके से पालन नहीं करती है। साथ ही हरेन्द्र ने जामिया प्रशासन के कुछ अधिकारियों पर अपने खिलाफ साजिश रचने, जातिसूचक शब्दों से बुलाने और जातीय आधार पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया है।