
हमें 700 टन की जरूरत थी केंद्र ने 480 टन किया कोटा- सीएम केजरीवाल
देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है कई अस्पतालों में ऑक्सीजन के बुरे हाल है हालांकि केंद्र सरकार ने oxygen भिजवाई है लेकिन केंद्र सरकार ने 480 टन ही ऑक्सीजन दी है वही जानकारी की मानें तो दिल्ली में 700 टन ऑक्सीजन की आवश्यकता बताई जा रही थी. यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Kejriwal )ने गुरुवार को अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं, उन्होंने कहा केंद्र और हाईकोर्ट की ओर से उन्हें मदद मिली है.

यह भी पढ़े : अब मोटापे को बोले बाय-बाय क्योंकि यह आयुर्वेदिक तरीके आपका मोटापा गायब कर देंगी
अरविंद केजरीवाल ( CM Kejriwal ) ने कहा कि दिल्ली को हर रोज 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत है, केंद्र की ओर से पहले 380 टन ऑक्सीजन दिया जा रहा था, जिसे बढ़ाकर 480 टन किया गया है. दिल्ली की सारी ऑक्सीजन बाहर के राज्यों से ही आती है.
यह भी पढ़े : अब मोटापे को बोले बाय-बाय क्योंकि यह आयुर्वेदिक तरीके आपका मोटापा गायब कर देंगी
केंद्र सरकार तय करती है दिल्ली में कहां से मिलेगी ऑक्सीजन
दिल्ली के मुख्यमंत्री ( CM Kejriwal ) ने बताया कि हमें किस राज्य से ऑक्सीजन मिलेगी, कौन-सी कंपनी देगी ये केंद्र सरकार तय करती है. जिन राज्यों से दिल्ली को ऑक्सीजन मिल रही है, वहां की राज्य सरकारें कंपनियों को रोक रही हैं. पिछले दो दिनों में केंद्र सरकार और दिल्ली हाईकोर्ट ने हमारी बहुत मदद की है.