तमिलनाडु: मनी लॉन्ड्रिंग केस में बिजली मंत्री अरेस्ट, ED ने हिरासत में लिया तो फूट-फूटकर रोये
वी सेंथिल बालाजी ने की सीने में दर्द की शिकायत की, डॉक्टर ने दी CABG-बाईपास सर्जरी की सलाह
चेन्नई: तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को बुधवार सुबह मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी मंगलवार सुबह सात बजे बालाजी के घर पहुंची थी। यहां उनसे 24 घंटे पूछताछ हुई। फिर बुधवार सुबह उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।
ईडी की कार्रवाई और पूछताछ के दौरान सेंथिल ने सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद बिजली मंत्री को मेडिकल जांच के लिए चेन्नई के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां वे दर्द से रोते हुए नजर आए। अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में सेंथिल बालाजी को CABG-बाईपास सर्जरी की सलाह दी गई है।
ED ने मंगलवार सुबह घर पर मारी थी रेड
बता दें कि मंगलवार सुबह बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। उन्हें रेड की सूचना मिली तो वो तुरंत टैक्सी लेकर वापस अपने घर आ गए। चेन्नई स्थित उनके घर पर ईडी के अधिकारियों ने लगातार 24 घंटे पूछताछ की। मीडिया को इसकी जानकारी तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने दी। छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों के साथ सेंट्रल पैरा-मिलिट्री फोर्स के जवान भी वहां मौजूद रहे।
विशेष अदालत में पेश कर मांगी जाएगी हिरासत
ED ने पूछताछ के बाद मंत्री सेंथिल को हिरासत में ले लिया। इस दौरान बालाजी ने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें चेन्नई के ओमांदुरार सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान RAF भी अस्पताल में तैनात रही। बुधवार को बालाजी को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें बाद में एक विशेष अदालत में पेश किए जाएगा। एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी।