
दिल्ली : दिल्ली डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) के वसुंधरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर की केंद्रीय जांच एजेंसी और सीबीआई की टीम ने जांच की।
ये भी पढ़े :- शराब नीति को लेकर अन्ना ने सीएम केजरीवाल को कही तीखी बात, कहा- ‘आप भी ऐसी सत्ता के नशे में डूब गए हो’
सीबीआई की टीम के आने के पहले मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ अपने लॉकर की चाबी लेकर वसुंधरा चार स्थित मेवाड़ कॉलेज के अंदर पीएनबी की शाखा में पहुंचे। सिसोदिया से बैंक के अंदर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए इसके बाद वो बाहर आए। वहीं मीडिया से बात करते हुए सिसोदिया ने बताया कि, सीबीआई की जांच में कुछ नहीं मिला है।
ये भी पढ़े :- Sonali Phogat murder case : सोनाली फोगाट की बेटी का बड़ा खुलासा, कहा – सुधीर ने रची हत्या की साजिश…
सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये सिर्फ उनके प्रेशर में किया जा रहा है। जिससे उन्हें 2 या 3 महीने तक जेल में डाला जा सके। सिसोदिया ने बताया कि, सीबीआई ने उनके नौकर के अलावा घर पर और अन्य जगह पर भी जांच की थी लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। सत्य की हमेशा जीत होती है।