
मौसम के बिगड़े हालात को देखते हुए उत्तराखंड सरकार यात्रियों से की ये अपील
उत्तराखंड। भारी बारिश की देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बीते सोमवार को लोगों से मंगलवार के दिन भी अनावश्यक यात्राएं न करने की अपील की है। वही चारधाम यात्रा पर आए भक्तों को भी उनके स्थान पर ही उन्हें रोक दिया गया है। सोमवार को आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मौसम और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी दिशानिर्देशों को सभी को सख्ती से पालन करना है।
स्थानीय प्रशासन यात्रियों को करा रहा भोजन-पानी की व्यवस्था
वही स्थानीय प्रशासन से उत्तराखंड सरकार ने रास्ते में रुके यात्रियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था करने को कहा गया है। वर्तमान समय में प्रदेश के छः मार्गों को बंद किया गया है। लोनिवि, पीएमजीएसवाई समेत आपदा प्रबंधन से जुड़े समस्त विभागों को आदेश दिया गया है कि किसी हालत में राज्य में रास्ते बंद न रहने पाए। बारिश की वजह से खराब हुई सड़कों पर युद्धस्तर पर अभियान चलाते हुए दो दिन के भीतर यातायात के लिए सही करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए सरकार सभी संसाधन उपलब्ध कराएगी।