
Jammu-Kashmir: कश्मीर में 2 दिन में तीसरा हमला, सुरक्षा बलों पर फेंके ग्रेनेड बम
Jammu-Kashmir : जम्मू कश्मीर में अपना पैर जमाने में जुटे आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। 15 अगस्त के नजदीक आते ही यहां आतंकवादी पूरे जोर से अशांति फैलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हैंड ग्रेनेड से हमला कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह हमला श्रीनगर के हरी सिंह हाई स्ट्रीट के पास हुआ है।
हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर निशाना लगाकर ग्रेनेड फेंका। हालांकि निशाना चूकने से ग्रेनेड सड़क पर जा गिरा। जिसके बाद धमाका होने और इसकी जद में आने से एक से दो सिविलियन के घायल होने की खबर है। हालांकि दोनों स्थानीय नागरिकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके साथ ही हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया गया है।
बता दें इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में ही केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के सड़क सुरक्षा दल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि क्रालचेक पर आतंकवादियों ने CRPF के सड़क सुरक्षा दल पर हमला बोला। बता दें कि ‘रोड ओपनिंग पार्टी या सड़क सुरक्षा दल वह दस्ता तैनात है, जिसे काफिलों के गुजरने से पहले किसी मार्ग की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि हमले में कॉन्स्टेबल अजय कुमार घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।
एक दिन पहले यानी सोमवार को आतंकवादियों ने भाजपा के कुलगाम किसान मोर्चा के प्रमुख और सरपंच तथा उनकी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों ने दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में सरपंच और बीजेपी किसान मोर्चा की कुलगाम जिला इकाई के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी पर गोलियां बरसाईं। कुलगाम के रेडवानी के रहने वाले डार बीजेपी समर्थित सरपंच थे। उन्होंने पिछले साल जिला विकास परिषद् का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे। डार इस वक्त अनंतनाग में किराये के मकान में रह रहे थे।
J-K: टेरर फंडिंग मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, 45 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी