
उत्तराखंड : रुड़की में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डंपर में लगी आग, मौके पर चालक की हुई मौत
रुड़की : उत्तराखंड के जिला रुड़की के माधवपुर गांव के पास से बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक बड़ा हादसा सामने आया है। इस हादसे में माधवपुर गांव के पास से निकले हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक डंपर में आग लग गई। करंट की चपेट में आने से डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वही डंपर में सवार क्लीनर बुरी तरह से झुलस गया। दमकल की टीम के मौके पर जाकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मची रही।
यह हादसा गुरूवार की रात तकरीबन दो बजे के करीब गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास इकबालपुर जाने वाले रास्ते पर हुआ । हादसे का शिकार हुआ ट्रक मिट्टी लेकर आया था। डंपर चालक ने हाइड्रोलिक को ऊपर उठाकर जैसे ही मिट्टी नीचे गिराने का प्रयास किया तो ऊपर से जा रही हाईटेंशन की लाइन में की चपेट में डंपर आ गया।
ये भी पढ़े :- J&K : रामबन में संदिग्ध पॉलीथिन बैग मिलने से मचा हडकंप, पड़ताल में जुटी जम्मू पुलिस
मौके पर चालक की हुई मौत
सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल टीम को भी बुलाया गया। दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल ने बताया कि हादसे में डंपर चालक गययुर निवासी लालवाला की मौत हुई है, जबकि क्लीनर तालिब मनुबास झुलसा है।