
वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में छात्रों को बांटे टैबलेट
जिले के चार महाविद्यालय से चयनित 1500 छात्राओं को टेबलेट वाइज स्मार्टफोन वितरित किया गया
वाराणसी: वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ पहुंचे जहां बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रोनर संक्रमण की रोकथाम के लिए रणनीति पर चर्चा की।
आपको बता दें कि वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंद्रह सौ युवाओं को टेबलेट हुआ स्मार्टफोन वितरित किया। इस दौरान प्रशासन की ओर से 4 महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को चिन्हित किया गया था। जिले के चार महाविद्यालय से चयनित 1500 छात्राओं को टेबलेट वाइज स्मार्टफोन वितरित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिले भर में स्नातक और स्नातकोत्तर के 90000 विद्यार्थियों को टेबलेट वाइज स्मार्टफोन से लैस किया जाना है। जिसके जरिए ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने और डिजिटल इंडिया की संकल्पना को मजबूत करने के लिए युवाओं को टेबलेट वाइज स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सागर मंत्री नीलकंठ तिवारी, विधायक अवधेश सिंह समेत कई अन्य भाजपा नेताओं ने किया।