
केंद्र सरकार के खिलाफ एक बार फिर उतरें किसान, जानिये क्या है मांग ?
हरियाणा : संयुक्त किसान मोर्चा(United Kisan Morcha) के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बैनर तले किसानों ने सुबह 11 बजे रेल ट्रैकों पर धरना शुरु कर दिया है। सभी किसान 3 बजे तक रेल पटरी पर धरना लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
धरने पर बैठे किसानों का आरोप है कि, दिल्ली में किसान आंदोलन समाप्त कराने के लिए किए गए वादों को केंद्र सरकार ने पूरे नहीं किए हैं। वहीं दिल्ली-जम्मूतवी रेल सेक्शन पर पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे फाटक पर किसानों ने धरना लगाने का एलान किया हुआ है। आवाह्न पर प्रदर्शन करने के लिए फिरोजपुर रेलवे स्टेशन के पास भारी संख्या में किसान ट्रैक पर आ गए हैं और उन्होंने जालंधर से फिरोजपुर और अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को मक्खू रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया है।
ये भी पढ़े :- रक्षाबन्धन पर बढ़ती भीड़ को लेकर रेलवे ने लिया महत्वपूर्ण फैसला, इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच
इधर, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मुक्तसर में बड़ी संख्या में किसानों ने रविवार को रेलवे प्लेटफार्म पर धरना लगा दिया। हालांकि किसानों का रेल रोकना चाहते थे। लेकिन मगर समय से पहले वाली ट्रेनों के रवाना होने और रेवाड़ी-दिल्ली ट्रेन को फाजिल्का में ही रोके जाने के चलते किसानों ने प्लेटफार्म पर धरना लगा दिया। और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। फायर ब्रिगेड के साथ, ड्रोन के जरिए भी किसानों की हरकतों पर नजर रखी जा रही है।
उधर, भाकियू डकौदा के जिला अध्यक्ष परमिंदर सिंह उड़ांग, जगराज सिंह रंधावा, गुरमीत सिह समेत बड़ी गिनती में किसानों ने लखीमपुर खीरी के किसानों के हत्यारों को सजा देने, दिल्ली संघर्ष दौरान किसानों पर दर्ज हुए केस रद्द करने समेत अन्य मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया।