
मानसिक तनाव से जूझ रहे लोगों के इलाज के लिए जल्द जारी हो टोल फ्री नंबर – हाई कोर्ट
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए बहुत से लोग मानसिक तनाव झेल रहे हैं ऐसे में हाईकोर्ट ने इन लोगों के लिए एक राहत भरा फैसला सुनाया है दरअसल मानसिक तनाव झेल रहे लोगों को लेकर जल्द से जल्द टोल फ्री नंबर ( Toll free number ) जारी करने का निर्देश दिया गया है हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को 2 हफ्ते के भीतर चार डिजिटल वाले टोल फ्री नंबर जारी करने के आदेश दिए हैं ताकि लोग इन नंबरों पर फोन करके अपना इलाज करवा सके और मानसिक तनाव को कम कर सके.
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : तकरीबन 22 लाख किसानों के बैंक खाते में पहुंचा 1500 करोड़ रुपये

आपको इस बात की जानकारी हो कि कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद और इससे पहले कई लोग मानसिक तनाव के शिकार पाए गए हैं न्यायमूर्ति नजमी वजीरी ने सरकार को इस संबंध को लेकर मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने के लिए भी कहा है ताकि पीड़ित लोगों को यह आसानी से मिल जाए. अदालत ने कहा कि इससे मानसिक तनाव से गुजर रहे लोग अपने इलाज को लेकर संबंधित डॉक्टर से संपर्क कर सकें। अदालत ने नंबर को स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर डालने को भी कहा है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : तकरीबन 22 लाख किसानों के बैंक खाते में पहुंचा 1500 करोड़ रुपये
कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष अधिवक्ता ने दायर की थी याचिका
आपकी जानकारी के लिए बता दें की अदालत ने यह निर्देश दिल्ली कि कांग्रेस के लीगल सेल के अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील कुमार की दया याचिका पर सुनाया है इसके पूर्व सरकार ने मानसिक तनाव से गुजर रहे लोगों के इलाज के लिए इहबास और जीपमर के सहयोग से टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत की है जो दो मोबाइल नंबरों पर उपलब्ध है।