
दून अस्पताल में इस तारीख को पहुंचेगी एमआरआई मशीन
देहरादून। 16 दिसम्बर को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन पहुंच जाएगीं । जिसके बाद से एमआरआई जांच को लेकर आ रही दिक़्क़तों को खत्म किया जा सकेगा। वही बीते रविवार को दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने पुरानी विल्डिंग में चल रहे एमआरआई विंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया।
एमआरआई प्रभारी महेंद्र भंडारी इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि, “अस्पताल में एमआरआई जांच करीब दो साल से ठप है। अस्पताल प्रशासन ने नई मशीन आने तक ठेके पर किसी निजी लैब से एमआरआइ कराए जाने की भी पहल की थी, पर दरें कम होने के कारण किसी ने भी इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। अस्पताल में एमआरआई की सुविधा न होने के कारण मरीजों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही थी।”
वही अगर बात करें तो एमआरआई जांच की तो निजी संस्थानों में और डायग्नोस्टिक सेंटर में इस जांच के आठ हजार से 12 हजार तक फीस पड़ती है। जब सरकारी अस्पताल में यह जांच मात्र साढ़े तीन हजार में हो जाती हैं । मशीन न होने की वजह से रोजाना लगभग 25 मरीज इस जांच को बाहर करवाने पर मजबूर होता है। लेकिन अब 16 दिसम्बर तक मशीन आने के कुछ दिन बाद इंस्टाल होने में लगेगा और फिर नए साल से जांच शुरू कर दी जाएगी। मशीन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत करेंगे।