
TrendingUttar Pradesh
हमीरपुर: BKU ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,सूखा घोषित करने की मांग
एक महीने से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी केवल 65 MM बारिश हुई है
हमीरपुरः भारतीय किसान यूनियन ने बारिश नहीं होने का हवाला देते हुए जिले को सूखा ग्रस्त घोषित करने की डीएम से मांग की है। किसानों का कहा कि जिले में 5 प्रतिशत किसान ही खरीफ की फसल बो पाए हैं। वो भी बारिश नहीं होने की वजह से बर्बाद हो रही हैं।
हमीरपुर में बरसात के एक महीने से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी केवल 65 MM बारिश हुई है। नतीजतन खेतों पर चारा भी नहीं जमा है। ऐसे में जब जानवरों के लिए खेतों में चारा नहीं जमा तो फिर किसान फसलों की बुवाई कैसे कर सकेगा। हालात यह है की 95 प्रतिशत खेत परती पड़े हैं। किसान मायूस हैं।