
गहलोत सरकार पर पायलट समर्थक पड़ें भारी, सचिन पायलट को आईसीसी में दिया पद
गहलोत सरकार पर बढ़ा कांग्रेस आलाकमान का दबाव।बढ़ते दबाव में गेहलोत सरकार ने सचिन पायलट को दिया आईसीसी में पद। पायलट समर्थकों को भी विधानसभा की कमेटियों में किया शामिल।
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में चल रहे सियासी उठापटक के बीच गहलोत सरकार पर कांग्रेस आलाकमान का दबाव बढ़ा। कांग्रेस आलाकमान के बढ़ते इस दबाव के बाद अब गहलोत सरकार ने सचिन पायलट को एआईसीसी में महासचिव पद देने पर सहमति दे दी है। इसकी शुरुआत विधानसभा की कमेटियों में पायलट गुट की भागीदारी से हुई है। गहलोत सरकार द्वारा सचिन पायलट को विधानसभा की एथिक्स कमेटी में शामिल किया गया। वहीं सचिन पायलट के समर्थक नेता दीपेंद्र सिंह शेखावत को एथिक्स कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया।
इसके साथ ही पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी को विधानसभा की राजकीय उपक्रम समिति का अध्यक्ष बना दिया गया है। माना जा रहा है कि मंत्रीमंडल विस्तार और राज्य स्तर पर राजनीतिक नियुक्तियां जल्द हो सकती हैं इससे यह बात साफ होती है कि गहलोत सरकार द्वारा लिए गए यह सारे फैसले पायलट गुट की नाराजगी दूर करने के लिए की गई है।
गौरतलब है कि 30 जून को राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच चल रहे घमासान में कांग्रेस हाईकमान ने गहलोत को बड़ा झटका दिया। जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने सीधे जिला प्रभारियों से नाम मांगे हैं। मतलब अब जिलाध्यक्षों का फैसला पार्टी हाईकमान करेगा। पली बार ऐसा हो रहा है जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दरकिनार कर एआईसीसी द्वारा सीधे पैनल मांगे गए हैं।
यह भी पढ़े: लॉकडाउन हटने के बाद जिम जाने से पहले जरूर रखें इन बातों का खास ध्यान