
किसानों के द्वार जाएगी बीजेपी कार्यकर्ताओं की टोली,चलाएगी किसान संपर्क अभियान
यूपी विधानसभा चुनाव अपनी दरवाजे पर खड़ा है। इससे पहले बीजेपी नाराज किसानों से संपर्क साधने में जुट गई है । चुनाव से पहले किसान संपर्क यात्रा के जरिए उनके साथ संवाद स्थापित करने की कोशिश होगी। बीजेपी पदाधिकारियों और संगठन के लोगों की किसान मोर्चे के साथ बैठक में यह फैसला किया गया है।
बीजेपी नेता और कार्यकर्ता किसानों का फीडबैक लेंगे और केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसलों और किए गए कार्यों के बारे में बताएंगे।
आठ महीनों से चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिमी उत्तरप्रदेश में मतदाता प्रभावित न हों इसकी पहल बीजेपी करने जा रही है । चूंकि किसान आंदोलन को मुद्दा बनाकर विपक्षी पार्टियां भी मोदी और योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं । बीजेपी अपने इस अभियान से किसान आंदोलन और विपक्षी पार्टियों की रणनीति को कुंद करना चाहती है । किसान मोर्चा की नई प्रदेश कमेटी की बैठक सोमवार को यूपी बीजेपी मुख्यालय में हुई ।
इसमें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कुछ विदेशी एजेंसियां और विरोधी दल किसानों का गुमराह कर पीएम नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं । ऐसी परिस्थिति में किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं का दायित्व बढ़ जाता है । उन्होंने मोदी-योगी सरकार द्वारा किसान हित में लिए गए फैसलों का भी उल्लेख किया।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि किसान मोर्चा के कार्यकर्ता ग्राम स्तर पर सक्रिय होकर किसान संपर्क, किसान संवाद और किसान संबंध अभियान चलाकर अधिक से अधिक किसानों को बीजेपी से जोड़ेंगे.
बीजेपी का यह अभियान 16 से 23 अगस्त तक पूरे यूपी में चलेगा । किसान मोर्चे के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और संगठन से जुड़े लोगों को कहा गया है । बीजेपी आने वाले दिनों में किसानों की एक बड़ी बैठक करने वाली है । इसके बाद सितम्बर के पहले हफ्ते में मेरठ में किसानों का बड़ा सम्मेलन भी होना हैं। इसके अलावा चित्रकूट में भी किसानों की कार्यसमिति की एक बैठक की जाएगी ।