
Rain Alert : यूपी में अगले 2 दिन तक होती रहेगी झमाझम बारिश, 28 जिलों में अलर्ट
अगले दो दिनों तक बारिश के आसार...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में आज तड़के से ही बारिश (Heavy Rainfall Alert in UP) का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार यह सिलसिला लगातार 2 अगस्त तक बना रह सकता है| बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। जिसमे 21 जिलों में येलो, 7 जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है। 24 घंटे में 8.4 मिलीमीटर बारिश प्रदेश में रिकॉर्ड की गई है।
अगले दो दिनों तक बारिश के आसार…
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार हैं। इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलें जिसमे मुरादाबाद, रामपुर , बरेली, पीलीभीत, बाराबंकी, कानपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
जोरदार बारिश..बिजली भी गिरने की संभावना
आईएमडी के मुताबिक शनिवार को यूपी के कई जिलों में निम्न दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से कई जगहों पर बारिश के बिजली के भी गिरने की सम्भावना है | मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होगी | मौसम विभाग ने 31 जुलाई के लिए पूर्वी यूपी के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।