
Chhattisgarh में आज बदलेगा सीएम? राहुल गांधी ने किया भूपेश बघेल को तलब
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जारी सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली आ रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ में सीएम को बदलने की चर्चाओं को और हवा मिल गयी हैं।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर हवाई अड्डे पर सीएम भूपेश बघेल के अलावा सूबे के क्लाइमेट चेंज मिनिस्टर मोहम्मद अकबर और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को भी देखा गया है। इतना ही नहीं पहले से ही 40 विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए बैठें हैं।
सीनियर नेताओं से कई विधायकों ने मुलाकात की कोशिश की है, मगर फिलहाल ऐसा नहीं हो पाया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव खुद को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग लगातार कर रहे हैं इसके कारण संघर्ष बढ़ गया है।
दरअसल, कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव की ओर से 2018 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए दावा किया गया था। तब भूपेश बघेल को कुर्सी मिली थी और कहा जा रहा था कि टीएस सिंह देव ढाई साल के बाद सीएम बनाए जाएंगे।
हालांकि राज्य के किसी नेता की ओर से इस पर ऑफिशियल तौर पर कुछ नहीं कहा गया था। बघेल ने दिल्ली के लिए हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी हाईकमान की ओर से बुलाया गया है। राज्य के विधायकों की मौजूदगी में सीएम परिवर्तन का फैसले के कयास लगाए जा रहे हैं।
Chhattisgarh में एक और सियासी खेला, सोनिया गांधी से मिलने पहुंची रेणु जोगी