Trending

पटना में कोहरे की वजह से दो हाइवा भयंकर टक्कर से बड़ा हादसा, इतने लोगों की हुई मौत

पटना :  बिहार की राजधानी में कोहरे का कहर देखने को मिला है। बुधवार के तड़के ठंड की वजह से दो वाहनों की टक्कर से बड़ा हादसा सामने आया है। इस हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, यह धनरुआ में इलाहाबाद बैंक के समीप बुधवार की सुबह विपरीत दिशा से आ रही दो हाइवा की आपस में भिड़ंत हो गई।

यह टक्कर इतनी भयंकर थी की हाइवा में भयंकर आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से गाडी में सवार चालक व खलासी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। हादसे के समय वहां मौजूद लोगों ने इस हादसे की सुचना पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया।

ये भी पढ़े :- थाईलैंड की खाड़ी में थाई नौसेना का एक युद्धपोत डूबने से बड़ा हादसा, 31 नौसैनिक लापता, 75 सुरक्षित

उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना समेत प्रदेश के वातावरण में नमी अधिक होने के साथ पछुआ की गति कम होने से कोहरे की सघनता में वृद्धि हुई है। राजधानी पटना में बुधवार को सुबह के समय छह सौ मीटर की दृश्यता दर्ज की गई। घने कोहरे के कारण वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया है। सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। शाम ढलते ही घने कोहरे की चादर के चलते कुछ भी देखना मुश्किल हो जाता है। रात से लेकर सुबह में आधा दिन ढलने तक कोहरे की धुंध में कुछ भी ठीक से नजर नहीं आता। इससे सबसे अधिक समस्या वाहन चालकों को हो रही है। सड़क पर वाहनों की भिड़ंत के लगभग हर रोज ही खतरनाक हादसे हो रहे हैं।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: