
उत्तराखंड में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी आयोजित, सीएम फेस पर सस्पेंस होगा खत्म
उत्तराखंड में सीएम फेस को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। इस बीच खबर आ रही है कि नया मुख्यमंत्री को लेकर आज देहरादून में फैसला हो जाएगा। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौड़ में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे चल रहे हैं।
ये लोग होंगे बैठक में शामिल
दरअसल, अभी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर कोई घोषणा नहीं हुआ है। ऐसे में आज बीजेपी की देहरादून में बैठक है। इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी शामिल होंगे। जहां मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।
उत्तराखंड के सीएम की रेस में शामिल हैं ये नाम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के सीएम की रेस में चौबट्टाखाल के विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर के विधायक धन सिंह रावत, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी का नाम शामिल है।