पल्लवी पटेल का ऐलान- अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम लड़ेंगे चुनाव
लखनऊ: बीते दिन बेंगलुरु में विपक्षी एकजुटता को INDIA नाम दिया गया। उत्तर प्रदेश से इस बैठक में शामिल होने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे थे। विपक्षी एकजुटता की बैठक को लेकर अपना दल कमेरावादी की नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने आक एक प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक में यूपी की तस्वीर पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सहयोगी दलों ने चुनाव लड़ा था, लोकसभा में भी तस्वीर वही हो सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि बसपा मुखिया मायावती विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगी तो भी उनसे कोई चुनौती नहीं मिलने वाली है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक के नेता एक साथ हैं, 26 दल मिलकर देश की प्रमुख मुद्दे पर एक स्वर में बात कर रहे हैं। हम प्रदेश में जाति जनगणना, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों को एक आवाज में उठाएंगे। सीटो की बटवारे को लेकर अभी चर्चा करना सही नहीं, सभी दल एक साथ मिल कर आगे इस पर चर्चा करेंगे। यूपी में हम सपा एक साथ मिल कर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। हमारे गठबंधन का नाम ही हमने INDIA रखा है।