
NEP 2021 के नए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के लिए इसरो के इस साइंटिस्ट की नियुक्ति
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत, शिक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे के लिए 12 सदस्यीय राष्ट्रीय संचालन समिति का गठन किया, जिसकी अध्यक्षता इसरो के पूर्व प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिक के कस्तूरीरंगन ने की। बता दें कि इस कमेटी के जरिए स्कूलों समेत उच्च शिक्षा तक के पाठ्यक्रम का नया ढांचा तैयार किया जाएगा। उनका कार्यकाल 3 साल का होगा। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, समिति स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक के नए पाठ्यक्रम पर काम करेगी।
के. कस्तूरीरंगन के नेतृत्व में यह कोर्स तैयार किया जाएगा। कस्तूरीरंगन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख भी हैं। कस्तूरीरंगन के अलावा, महेश चंद्र पंत, राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान के कुलपति, गोविंद प्रसाद शर्मा, नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष, नजमा अख्तर, जजिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति, टीवी कट्टिमणि, केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय आंध्र के कुलपति। प्रदेश, फ्रांसीसी मूल के भारतीय लेखक और आईआईटी गांधीनगर के अतिथि।
वहीं, आईआईएम जम्मू के अध्यक्ष और भारतीय उद्यमी मिलिंद कांबले, पंजाब विश्वविद्यालय के चांसलर जगवीर सिंह, भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ मंजुल भार्गव, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता एमके श्रीधर, सर्व शिक्षा अभियान से संबंधित निदेशक शिक्षा मंत्रालय और आईएएस अधिकारी धीर जिंगारन, एक्सस्टेप फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंकर मारुवाड़ा बी को समिति में शामिल किया गया है।