
UP : बोर्ड के टॉपर्स से मुलाकात करेंगे CM योगी, मुख्यमंत्री आवास से आया बुलावा
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद जिले में टॉप 10 मेधावी छात्र छात्राओं से वार्ता की थी।
लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टाप करने वाले लखनऊ जिले के टॉपर्स से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने सरकारी आवास में मुलाकात करेंगे। बता दें कि बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने के बाद मुख्यमंत्री लगातार जिले के मेधावी छात्र छात्राओं से मुलाकात कर रहे हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद जिले में टॉप 10 मेधावी छात्र छात्राओं से वार्ता की थी।
बारिश में इन दालों का करें सेवन, मिलेगे ये फायदे
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के टॉप 10 मेधावी यों को आज मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर मुलाकात के लिए बुलाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनमें दागियों से सरकारी आवास पर मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिणाम घोषित होने के बाद साफ करने वाले प्रिंस पटेल और दिव्यांशी को उज्जवल भविष्य की कामना की थी।