
हॉलीवुड के लिए दुःखद खबर, नहीं रहे ‘पिंगू’ की ओरिजनल वॉइस देने वाले कार्लो बोनोमी
हॉलीवुड से एक दुखद खबर आ रही है, दरअसल, किड्स सीरीज ‘पिंगू’ की ओरिजनल वॉइस देने वाले कार्लो बोनोमी का निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, कार्लो की मौत 6 अगस्त, 2022 को शहर मिलान में हुई थी। बता दें कि कार्लो अभी 85 साल के थे। अभी खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
ये भी पढ़े :- फ्रेंडशिप डे पर रिलीज हुआ ‘ऊंचाई’ का टीजर , फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएगे ये दिग्गज अभिनेता
यूजर ने जताया शोक
एक यूजर ने लिखा, ‘रेस्ट इन पीस टू कार्लो बोनोमी, वह व्यक्ति जिसने पिंगू के नाम से प्रसिद्ध छोटे पेंगुइन को आवाज दी थी। मैं आपका नॉट नॉट कभी नहीं भूलूंगा।’ अन्य यूजर ने लिखा, कार्लो, आप मेरे (शुरुआती) बचपन की कई प्रतिभाओं में से एक थे, जो हर एक ‘पिंगू’ कैरेक्टर को अपनी वॉइस और साउंड इफेक्ट प्रदान करते थे। प्यारा पेंगुइन हमेशा आपकी विरासत का हिस्सा रहेगा। मेक-मेक (मेरा मतलब है नॉट-नॉट)!
ये भी पढ़े :- नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
1986 से 2006 के समय मे प्रसारित होता था “पिंगू”
पिंगू, बच्चों का टीवी शो है, जिसका प्रसारण 1986 से 2006 के बीच हुआ था। पेंगुइन, पिंगू, अंटार्कटिका के एक इग्लू में अपने पिता, माता और छोटी बहन के साथ रहता था। इसके कैरेक्टर्स कॉमेडिक रैंबल्स के साथ बात करते थे।