
HPBOSE 10th Result : आज खत्म होगा दसवीं के छात्रों का इंतजार , इस समय जारी होगा हाईस्कूल बोर्ड का परीक्षा परिणाम
धर्मशाला : लम्बे समय से दसवी बोर्ड का परीक्षा परिणाम का इन्तजार कर रहे छात्रों का इन्तजार खत्म हुआ. आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड(Himachal Pradesh Board of School Education) दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने जा रहा है। शैक्षणिक सत्र वर्ष 2021-22 के लिए 90,625 परीक्षार्थियों ने वार्षिक परीक्षा दी है। आज उन सभी छात्राओं के मेहनत का परिणाम सामने आने वाला है.
पिछले कई दिनों से दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम शिक्षा बोर्ड की ओर घोषित किए जाने के क्यास लगाए जा रहे थे। बीते कल तो पूरी उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन शाम को नतीजे घोषित नहीं किए गए। शिक्षा बोर्ड ने बकायदा 29 जून को परिणाम घोषित करने की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी सुबह 11 बजे पत्रकारों के साथ परीक्षा परिणाम से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे।
ये भी पढ़े :- उदयपुर हत्याकांड : कन्हैयालाल ने मांगी थी सुरक्षा फिर… एडीजी ने किया खुलासा
गौरतलब है की 12 वीं के रिजल्ट के बाद ही 10 वी का रिजल्ट भी घोषित होने वाला था. लेकिन किन्हीं दिक्कतों के चलते 10 वी के परीक्षा परिणाम में देरी हुई है. जिसके बाद बोर्ड ने पहले 24 व 25 जून को परीक्षा परिणाम आने की बात कही थी, लेकिन मेरिट सूची व अवार्ड लिस्ट तथा अन्य सूचियों के मिलान व उनमें कोई गलती न रहे इसके लिए क्रास चैक किया गया, जिसके कारण परीक्षा परिणाम को घोषित नहीं हो पाया.
बोर्ड की माने तो परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद होने वाले संशोधनों में विद्यार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ता है, इसलिए प्रयास किया गया है कि कोई ऐसी गलती न रह जाए जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़े। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि शिक्षा बोर्ड दसवीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित करने जा रहा है।