
प्रदेश में आने वाले ऑक्सीजन टैंकरों को बेवजह रोका जा रहा है- शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके चलते मध्यप्रदेश में अस्पतालों के अंदर ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है ऐसे में ऑक्सीजन और बेड की बढ़ती जरूरतों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई राज्यों के अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अन्य राज्यों के अफसर मध्य प्रदेश आने वाले ऑक्सीजन टैंकरों ( Oxygen tankers )को बेवजह रोक रहे हैं. जिससे ना केवल समय की बर्बादी हो रही है बल्कि संकट के समय में ऑक्सीजन टैंकरों ( Oxygen tankers ) के मध्य प्रदेश पहुंचने में भी वक्त लग रहा है.

ट्वीट कर लगाया आरोप
बीते सोमवार की शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार ट्विटर पर 3 ट्वीट करते हुए अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं , ट्वीट करते हुए लिखा कि #COVID19 संक्रमण की विषम परिस्थितियां बनी हुई हैं, संकटकाल है. ऑक्सीजन संजीवनी है. ऐसे में कुछ राज्यों के अधिकारी ऑक्सीजन के टैंकर्स रोक रहे हैं, जो अनुचित है और अपराध भी है.
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऑक्सीजन टैंकर्स को अन्य राज्यों में कुछ अधिकारियों द्वारा रोका गया. इससे समय बर्बाद होता है और इस दौरान कुछ मरीजों की जान जाने का खतरा बना रहता है. मैं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जो संजीवनी ऑक्सीजन के टैंकर्स को अकारण रोक रहे हैं’.