
रघु शर्मा मंत्री के रूप में विफल साबित हुए हैं – सांसद हनुमान बेनीवाल
राजस्थान में कोरोना वायरस की भयावह स्थिति के लिए केंद्र और राज्य सरकार को नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने जिम्मेदार बताया है साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य के चिकित्सक मंत्री रघु शर्मा ( Raghu Sharma ) से अपने पद को त्यागने के लिए भी कहा है दरअसल उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शर्मा एक मंत्री के रूप में अपना कर्तव्य निभाने में विफल साबित हुए हैं.
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सांसद हनुमान बेनीवाल राष्ट्र लोकतांत्रिक पार्टी से सांसद है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कारण स्थिति खराब हुई है. निर्वाचन आयोग भी कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिए सामान्य रूप से जिम्मेदार है निर्वाचन आयोग को बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को स्थगित करना चाहिए था.
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
आपको बता दें की बेनीवाल ने कृषि कानून के मुद्दे पर पिछले साल दिसंबर में एनडीए से अपना नाता तोड़ दिया था उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हुई और कोरोना के मरीजों को अस्पताल में बिस्तर उपलब्ध नहीं हो पाए। सांसद ने कहा, ‘राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को स्थिति को संभालने में विफल होने पर त्याग पत्र दे देना चाहिए. लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए