
Uttarakhand : औली में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता की तैयारियां तेज
चमोली : औली में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता(skiing competition) को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मंगलवार को एसडीएम कुमकुम जोशी ने विभागों की बैठक लेते हुए समय पर प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।औली में आगामी दो से आठ फरवरी को राष्ट्रीय स्कीइंग और फिस (फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन) की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता होनी है।
ये भी पढ़े :- Uttarakhand : उत्तराखंड विधानसभा के सामने आत्मदाह करने की दी धमकी, जानिए क्या है मामला ?
इसकी तैयारियों को लेकर जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी ने जीएमवीएन औली में सभी विभागों की बैठक ली और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।उन्होंने बिजली और पेयजल विभाग को लाइनों को दुरुस्त करने, नगर पालिका को सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सड़क, स्वास्थ्य, जीएमवीएन रोपवे, पर्यटन विभाग को भी समय पर सभी तरह की व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए कहा। जीएमवीएन की ओर से फिस रेस के लिए स्कीइंग उपकरण खरीदने का प्रस्ताव प्रशासन को दिया गया।