
Delhi
दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी यात्रियों को ये सुविधाएं , डीएमआरसी लगाने जा रहा ये साइनेज
दिल्ली। इन दिनों डीएमआरसी मेट्रो में सफर करने वालो को लेकर सुविधा देने के लिए नए साइनेज लगाने की तैयारी कर रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए डीएमआरसी एक ही स्थान पर सारी महत्वपूर्ण जनाकारी देने की तैयारी में है।
इसके साथ ही सफर करने वालो को एक ही स्थान पर स्पष्ट देखे जा सकने वाली सभी जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध हो जाएगी। वही डीएमआरसी ऐसा साइनेज अपने फेज वन और टू मेट्रो स्टेश्नों और इंटरचेंज स्टेशनों पर लगा रहा है।
खास साइनेज के साथ ही डीएमआरसी टिकटिंग, सिस्टम-मैप, पहली और अंतिम ट्रेन के समय, क्या करें और क्या न करें, हेल्पलाइन नंबर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, खोया एवं पाया आदि जैसी जरूरी जानकारी देने को लेकर तैयारी कर रही है।