
UP TET – 2021 जनवरी में परीक्षा कराने की तैयारी, शासन को भेजा प्रस्ताव
परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने शासन को 20 से 25 जनवरी के बीच परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 को एक बार फिर कराने के लिए प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने वर्ष 2022 में 20 से 25 जनवरी के बीच में एक बार फिर टीटी परीक्षा कराने का आयोजन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। 23 जनवरी को रविवार है इसी पर शासन का फोकस ज्यादा है ।
यूपीटीईटी 2022 में आयोजित की जाएगी। 28 नवंबर को परीक्षा कराने के लिए संभावित तारीखों को शासन ने मंजूरी दे दी है वहीं परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने शासन को 20 से 25 जनवरी के बीच परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा। शासन ने इसके साथ ही 28 नवंबर की परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों का एक बार फिर से परीक्षण कराने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि इस बार पेपर किसी और राज्य में छपवाने के साथ ही किसी अन्य एजेंसी को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर भी आंसर शीट तथा पेपर 17 नहीं बांटा जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र आंसर शीट अलग-अलग लिफाफे में दी जाएगी।