
आम से लदे ट्रक से बरामद हुई शराब की पेटियां, पुलिस ने जब्त किया इटने लाख का माल
हाजीपुर : बिहार सरकार लगातार शराब बंदी को लेकर सख्ती कर रही है. इसके बाद भी शराब माफियों पर लगाम नहीं है. इसके साथ ही वैशाली में शराब माफियाओं की जो करतूत सामने आई है, वह इस बात की तस्दीक कर रही है. दरअसल बिहार पुलिस ने एक ऐसा ट्रक बरामद किया है जिसमें शराब कारोबारियों ने आम के बीच में ही 500 कार्टन से अधिक शराब को छिपा रखा था, जिसे गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के हिलालपुर गांव के पास से पुलिस ने पकड़ लिया था. इसके साथ ही बिहार पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े :- दिल्ली वासियों को आज मिल सकती है गर्मी से निजात, जानिये मौसम पूर्वानुमान
गिरफ्तारी किये गये आरोपियों की पहचान संजीव कुमार और राकेश कुमार के तौर पर हुई है. दोनों ही आरोपी नगरथाना इलाके के रहने वाले है.एसडीपीओ सदर राघव दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”यूपी नंबर के एक ट्रक से शराब लाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके आधार पर एन्टी लिकर टास्क फोर्स के साथ एक टीम बनाकर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और ट्रक को हिलालपुर के पास से पकड़ लिया गया.”
ट्रक पर आम लदा था और आम के बीच मे 500 कार्टन से अधिक विदेशी शराब छिपाया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद शराब को हरियाणा से लाया गया है. ट्रक पर 500 कार्टन शराब छिपाया गया था जिसमें 11244 बोतल शराब रखी हुई थी, यानी लगभग 4465 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत 50 लाख रुपये से भी अधिक है जिसको लेकर जांच की जा रही है