
पहली बार आयोजित हुई 7 मैच की टी20 सीरीज
स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड ने लाहौर(lahaour) के गद्दाफी स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान (pakistan)को 7वें टी20 में 67 रनों से हराकर 4-3 से यह सीरीज अपने नाम की। 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम के लिए सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह शानदार जीत है। इससे टीम का मनोबल काफी बढ़ेगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड(england) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन लगाए थे।
गुजरात : आणंद जिले में गरबा खेलते हुए युवक को आया हार्टअटैक , देखें वीडियो….
इस दौरान डेविड मलान(david malaan) ने 47 गेंदों पर 8 चौकों और तीन गगनचुंबी छक्कों की मदद से 78 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 142 ही रन बना सकी। कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का बल्ला इस मैच में भी नहीं गरजा जिस वजह से पाकिस्तान को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा।