
भारत में खत्म हुआ ट्विटर का कानूनी संरक्षण, मुख्यमंत्री योगी ने KOO पर किया पहला पोस्ट
भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नए आईटी rules मानने के लिए कहा गया थाz कई कंपनियों ने भारत सरकार द्वारा बनाए गए रूल्स को स्वीकार कर लिया लेकिन ट्विटर पर विवाद चलता रहा और आखिरकार भारत में ट्विटर को मिली कानूनी संरक्षण को खत्म कर दिया गया. ट्विटर को भारत सरकार की तरफ से मिल रहे कानूनी संरक्षण खत्म होने को लेकर भारत की केंद्र सरकार ने कोई भी आदेश जारी नहीं किया है .

लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी बीच ट्विटर के खिलाफ नाराजगी दिखानी शुरू कर दी है. दरअसल ट्विटर की बराबरी करने के लिए भारत द्वारा एक ऐप तैयार किया गया था जिसका नाम koo app है , और बहुत तेजी से यह आफ फेमस भी हो रहा है अब इस ऐप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंच गए हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार ट्विटर के बजाय koo ऐप के जरिए अपना संदेश जारी किया. जिसके बाद कहा जा रहा है कि ट्विटर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
क्या लिखा पोस्ट ?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने koo app पर पहले पोस्ट में लिखा ‘गाजीपुर में मां गंगा की लहरों पर तैरते संदूक में रखी नवजात बालिका ”गंगा” की जीवन-रक्षा करने वाले नाविक ने मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है. नाविक को आभार स्वरूप सभी पात्र सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा. प्रदेश सरकार नवजात बच्ची के लालन-पालन का संपूर्ण प्रबंध करेगी.’
जिस प्रकार बड़े-बड़े नेता अब ट्विटर का सहारा छोड़ रहे हैं ऐसे में इस बात को कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि ट्विटर द्वारा भारत के बनाए हुए नए आईटी रूल्स का पालन ना करना माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को भारी पड़ रहा है. ट्विटर को भारत में मिलने वाली लीगल प्रोटेक्शन यानी कानूनी सुरक्षा सरकार द्वारा खत्म कर दी गई . याद हो कि बीते 25 मई को भारत सरकार द्वारा नए नियम लागू किए गए थे लेकिन ट्विटर ने इन नियमों को अब तक लागू नहीं किया है जिसके बाद सरकार द्वारा यह एक्शन लिया गया है. हालांकि इस को लेकर सरकार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही बयान आने की उम्मीद जताई जा रही है.
लेकिन ट्विटर द्वारा अब तक नए आईटी रूल्स नहीं माने गए है. इससे यह बात साफ होती है कि अपने आप ट्विटर के लिए लीगल प्रोटेक्शन सरकार द्वारा खत्म हो गया है ट्विटर का यह रिप्रोडक्शन हटना ट्विटर के लिए काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है अब ट्विटर भारतीय कानूनों के दायरे में आ गया है और हर आपत्तिजनक कंटेंट के लिए ट्विटर ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा इसको लेकर आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी टिप्पणी की थी.
एक चैनल से बातचीत के दौरान आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा टिक टिक टॉक और अन्य आपको भी देश की सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुए बैन किया गया था ट्विटर को लेकर हमारे पास अथॉरिटी नहीं है उनका जो कुछ होता है अमेरिका से ही होता है ट्विटर की मौजूदा व्यवस्था ऐसी है. गाइडलाइन सोशल मीडिया के यूजर्स को लेकर नहीं है इसके मिस यू और abuse के खिलाफ है.