
ओबीसी आरक्षण पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
ओबीसी आरक्षण को लेकर शिवराज सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका पर आज सुनवाई है। बता दें ओबीसी आरक्षण को लेकर दाखिल की गई सभी याचिकाओं पर आज एक साथ सुनवाई होनी है। इस समय मध्य प्रदेश का ये सबसे अहम मुद्दा है, जिसे लेकर कई महीनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें – यह स्टार खिलाड़ी हो सकता है भारतीय टीम का कप्तान
ओबीसी आरक्षण को लेकर एक याचिका शिवराज सरकार ने दायर की थी। याचिका में मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर शिवराज सरकार ने भी ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर गुहार लगाई है। पेंच ओबीसी वर्ग को पंचायत चुनाव में 27 फीसदी आरक्षण दिया जाने को लेकर फंसा है।
आज सरकार के वकील एमपी में ओबीसी को लेकर आरक्षण के चलते ओबीसी वर्ग का आर्थिक और सामाजिक सर्वे का आंकड़ा रख सकते हैं। पिछले दिनों ओबीसी का आर्थिक सर्वे कराया गया था, जिसे आज कोर्ट में रखा जाएगा।