
राजधानी दिल्ली में 24 घण्टों में सामने आए कोरोना के 498 मामले, इतने लोगों की हुई मौत
दिल्ली। दिल्ली में कोरोना मामलों का ग्राफ दूसरे दिन कोरोना एक प्रतिशत से कम 0.96 फीसद रहा। बीते 24 घंटे में 51,793 सैंपल की जांच हुई और पिछले दिनों के मुकाबले अधिक जांच होने के बाद कोरोना के 498 नए मामले सामने आए है।
इससे एक दिन पहले कोरोना के 274 नए मामले आए थे, तब करीब 38 हजार सैंपल की जांच हुई थी। वही अगर 24 घंटे में देखे तो कोरोना संक्रमित 411 लोग ठीक हुए है। दिल्ली में पांच दिसंबर को ओमिक्रान का पहला मामला आया था। उस दिन से अब तक कोरोना के कुल चार लाख 15 हजार 542 मामले आ चुके हैं।
इनमें से चार लाख 12 हजार 667 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसलिए तब से अब तक 99.30 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 1008 हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 2281 से बढ़कर 2367 हो गई है। अस्पतालों में अभी कोरोना के 195 मरीज भर्ती हैं, जिसमें से 91 आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इनमें 21 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। इसके अलावा 1670 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 8283 से घटकर 8072 हो गई है।