
लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी(PSP) पार्टी के नगर कार्यालय लखनऊ(lucknow) में नगर अध्यक्ष मुर्तुजा अली(murtaza ali) ने सोशल मीडिया की टीम के साथ बैठक की। बैठक में सोशल मीडिया(socialmedia) टीम को पार्टी की नीतियों और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के विचारों को सोशल साइटों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी।
सोशल मीडिया के प्रमुख शादाब सिद्दीकी ने बताया है कि लखनऊ की तमाम समस्याओं को पार्टी के विचारों को और राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियों को सोशल साइटों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। अब मिशन 2024 के तर्ज पर और तेजी से सोशल साइटों के माध्यम से पार्टी का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस मौके पर सोशल मीडिया के प्रमुख शादाब सिद्दीकी, साबिर अली, यस चतुर्वेदी, नगमा नाजिया, मोहम्मद फिरोज और मोहम्मद कैफ मौजूद रहे।