IndiaIndia - WorldTrending

श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने स्मारक सिक्का और डाक टिकट किया जारी

नेशनल डेस्क :  देश आज श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती मना रहा हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की , ”मैं सभी देशवासियों को अनेक शुभकामनाएं देता हूं। श्री अरबिंदो का 150वां जन्म वर्ष पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। उनकी प्रेरणाओं, विचारों को हमारी नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए देश ने इस पूरे साल को विशेष रूप से मनाने का संकल्प लिया था।”

उन्होंने कहा कि, ”इसके लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई थी, संस्कृति मंत्रालय के नेतृत्व में तमाम अलग-अलग कार्यक्रम भी हो रहे हैं। जब प्रेरणा और कर्तव्य, मोटिवेशन और एक्शन एक साथ मिल जाते हैं, तो असंभव लक्ष्य भी अवश्यम्भावी हो जाते हैं। आजादी के अमृतकाल में आज देश की सफलताएं, देश की उपलब्धियां और सबका प्रयास का संकल्प इस बात का प्रमाण है।”

उन्होंने कहा कि, ”श्री अरबिंदो का जीवन एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतिबिंब है। उनका जन्म भले ही बंगाल में हुआ था, लेकिन अपना ज्यादातर जीवन उन्होंने गुजरात और पुडुचेरी में बिताया। वे जहां भी गए वहां अपने व्यक्तित्व की गहरी छाप छोड़ी। भारत वो अमर बीज है जो विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में थोड़ा दब सकता है, थोड़ा मुरझा सकता है, लेकिन वो मर नहीं सकता क्योंकि भारत मानव सभ्यता का सबसे परिष्कृत विचार है, मानवता का सबसे स्वाभाविक स्वर है।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: