
संसद में ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे राहुल गाँधी, कहा- किसानों का संदेश लेकर आया हूं
कांग्रेस नेता राहुल ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार को नए कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ेगा। यह कानून दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के लिए है, किसानों के लिए नहीं।
संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत विपक्ष के हंगामे के साथ हुई जिसके बाद से ही सदन की कार्यवाही बाधित रही है। ऐसे में मॉनसून सत्र की आज होने वाली कार्यवाही पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानून विरोध आंदोलन सहित कई दूसरों मुद्दों को लोग लेकर विपक्ष ने संसद में खासा हंगामा खड़ा किया हुआ था। इस बीच केवल 1 दिन राज्यसभा में कुछ देर बहस हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त को समाप्त हो जाएगा।
अपडेट्स:
– कांग्रेस नेता राहुल गांधी कृषि कानूनों को लेकर विरोध जताते हुए ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार को नए कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ेगा। यह कानून दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के लिए है, किसानों के लिए नहीं। मैं किसानों का यही संदेश लेकर संसद तक आया हूं।
– डीएमके सांसद तिरुचि शिवा द्वारा पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा के साथ कार्यवाही निरस्त करने के प्रस्ताव का नोटिस पेश किया गया।
– विपक्षी दल के नेताओं ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खडगे के कार्यालय में बैठक की।
– कांग्रेस के सांसद मनिकम टैगोर व मनीष तिवारी ने पेगासस 5 ईयर के इस्तेमाल के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस पेश किया।
अपने पाठकों को हम बता दें कि आज लोकसभा में फैक्ट्री विनियम (संशोधन) विधेयक, 2020 और राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता और प्रबंध संस्थान विधेयक, 2021 पर विचार तथा पारित किए जाने के लिए पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी ने कसी सिफारिश लगाने वाले अधिकारियों पर नकेल