
क्या है B.Pharma कोर्स, यहां जानें पूरी जानकारी
बैचलर ऑफ़ फार्मेसी B.Pharma एक स्नातक कोर्स है। जिसे 12th के बाद किया जाता है। जिसमें औषधि, मेडिसीन, दवाई या ड्रग्स से जुड़ी जानकारी दी जाती है यह 4 साल का कोर्स होता है। किस बीमारी में कौन सी दवाई लेना चाहिए इसके बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है और चाहे तो अपना भी मेडिकल सकते है। इस कोर्स में फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई करनी होती है।
विदेशों में भी इस कोर्स की बहुत मांग है। फार्मेसी के स्नातक कहते है, यह मेडिकल के कैरियर के अंतर्गत ही आता है। चलिए पहले जानते हैं pharmacy kya hai, फार्मेसी का संबंध दवाई ड्रग्स इत्यादि से है, फार्मेसी का मतलब की दवाई कैसे देनी चाहिए कौन सी दवाई कब लेनी चाहिए , कौन कौन सा टेस्ट कराना चाहिए इत्यादि।
यह भी पढ़ें : क्या है पॉलिटेक्निक कोर्स, करने के बाद क्या करें
pharmacy के अंतर्गत बहुत सारे कोर्सेज है जैसे कि B pharma, M pharma और Diploma Courses इत्यादि। इससे आप सरकारी या गैर सरकारी किसी भी प्रकार की जॉब प्राप्त कर सकते हैंl
बी फार्मा करने के फायदे
दोस्तों B parma करने के लिए बहुत सारा फायदा है जिसे आपको जानना बहुत जरूर है और जब आप इसके बारे में जान जाओगे तो आपको इस कोर्स को करने में बहुत माज़ा भी आएगा और आपको अच्छा भी लगेगा।
बी फार्मा करने के निम्नांकित फायदे है:-
- सरकारी या गैर सरकारी सभी प्रकार की जॉब कर सकते हैं
- अगर आप खुद का मेडिकल स्टोर खोलना चाहे तो उसके लिए आपको लाइसेंस मिलता है
- आप फार्मासिस्ट के तौर पर किसी कॉलेज में काम कर सकते हैं।
- आपके एक बी फार्मा के टीचर भी बन सकते हैं।
- आप विभिन्न भागों में काम कर सकते हैं जैसे रिसर्च एजेंसी हेल्थ सेंटर मेडिकल स्टोर मेडिसिन कंपनी इत्यादि।

B.Pharma करने की योगयता (Eligibility For B Pharma)
Generally विद्यार्थी अपनी 12वीं पूरी करने के बाद बी फार्मा के लिए आवेदन करते हैं। आप कॉलेज में विभिन्न प्रकार से एडमिशन ले सकते हैं। या तो आप विभिन्न प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम या फिर अपने 12वीं के मार्क्स के हिसाब से भी एडमिशन ले सकते हैं।
बी फार्मा के लिए एंट्रेंस एग्जामस (Entarnce Exam For B pharma)
बी फार्मा के लिए सबसे बड़ा EXAM होता है BITSAT सभी राज्यों के अलग अलग अपने Government कॉलेजेस के लिए एग्जाम होते हैं, जिसे पास करके आप उस राज्य के प्रमुख कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
कुछ कुछ राज्यों के जो प्रमुख परीक्षाएं हैं वह है-
- Wbjee
- Tsmcet
- Jharkhand Combined
बी फार्मा के लिए प्रमुख कॉलेज (Top Best Colleges For B Pharma)
दोस्तों वो कहते है न की अगर कोई पढ़ाने वाला अच्छा न मिले तो कामयाब कैसे होंगे तो आपके मन में भी ये सवाल आता होगा की भारत में Top B pharma Collegs कौन कौनसा है. तो उसी का लिस्ट में आपको नीचे दूंगा जहाँ से आप अपना B Pharma Course को कम्पलीट कर सकते है।
- Institute of chemical technology Mumbai [ICT MUMBAI]
- जादवपुर यूनिवर्सिटी वेस्ट बंगाल
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
- University institute of pharmaceutical sciences,Chandigarh
- एल एम् कॉलेज ऑफ फार्मेसी अहमदाबाद
- गुरु गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
- पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
- एएल – अमिन कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी, बैंगलोर
- मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- गोवा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, गोवा
- महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक
- DU – Delhi University
- IIT Varanasi – Indian Institute of Technology
- Government College of Pharmacy, Aurangabad
बी फार्मा के बड़े कॉलेजों के लिए तैयारी कैसे करें
जब कोई आप कहीं ऑप्शन के लिए चुनते हैं तब आप का सबसे पहला कदम होता है एक अच्छा कॉलेज चुनना। अगर आप बी फार्मा को अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा कॉलेज में प्रवेश करने की आवश्यकता है।
तो हम बताएंगे आपको कि आप कैसे एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं । जितने भी बड़े-बड़े कॉलेज हैं वह अपने कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराते हैं, आप उन परीक्षा में उत्तीर्ण होकर उस कॉलेज में प्रवेश पा सकते हैं।
बी फार्मा प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें:- B.Pharma के प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के लिए आपको बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसमें कंपटीशन बहुत ही कम है और करियर ऑप्शन बहुत ही ज्यादा है। सबसे पहले आपको प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक उपयुक्त किताब की आवश्यकता होगी, जिस किसी भी बड़े कॉलेज के प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं.
उससे संबंधित किताब आपको बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। पहले तो आप उस किताब को खरीद लें और उसे बिल्कुल अच्छे तरीके से हल कर ले। आपको अपने 11वीं और 12वीं के कांसेप्ट अगर अच्छी तरह से आते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही आसान होगा।
किताब को हल करने के बाद आप उस परीक्षा से संबंधित उसके पुराने क्वेश्चन पेपर्स को अच्छे से हल कर ले इससे आपको उस परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।
बी फार्मा कॉलेज की फीस (B Pharma College Fees)
B.Pharma के लिए कॉलेज की फीस 15000 से लेकर 100000 पर ईयर का होता है। कॉलेज की फीस कॉलेज के हिसाब से बदलता रहता है। अगर आप किसी राज्य के सरकारी कॉलेज में प्रवेश परीक्षा से पास होकर प्रवेश लेते हैं तो आपको फीस बहुत ही कम देनी पड़ती है। सरकारी कॉलेज में आपको छात्रवृत्ति की भी सुविधा मिल जाती है।
बी फार्मा की सैलरी (B Pharma Salary)
B.Pharma करने के बाद आपकी सैलरी आपके काम के हिसाब से मिल जाती है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप बी फार्मा करने के बाद किस तरफ जाते हैं , आप किसी हॉस्पिटल या दवाई बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं तो आपको 40,000 से लेकर 1 लाख तक की सैलरी मिल सकती है।
वही आप अगर अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोलते हैं तो आप अपने हिसाब से एक बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।अगर आप किसी दवाई कंपनी में रिसर्च में काम करते हैं तो आपको एक लाख से 200000 तक कि सैलरी मिल सकती है।
B Pharmacy Admission Process
कई कॉलेजों में इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इन B Pharmacy Admission Process को पूरा करके B.Pharma Admission लिया जा सकता है।
- उम्मीदवार को Entrance Exam देना होती है।
- इसके बाद इंटरव्यू होता है।
- इंटरव्यू देने के बाद समूह चर्चा की जाती है।
बैचलर ऑफ़ फार्मेसी B.Pharma में एडमिशन लेने के लिए कुछ इस प्रकार की प्रवेश प्रक्रिया देनी होती है।
- BITSAT – यह बीआईटीएसएटी, बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट होता है। जो बैचलर ऑफ़ फार्मेसी में प्रवेश के लिए लिया जाता है।
- WBJEE – वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड, यह परीक्षा भी बी फार्मा में एडमिशन के लिए ली जाती है।
- EAMCET – तेलंगाना स्टेट – इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, यह बी फार्मा एंट्रेस एग्जाम है। जो बी फार्मेंसी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।