Sports

जानें भारत के अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट 

टी20 क्रिकेट के आने के बाद से क्रिकेट में विस्तृत रूप से परिवर्तन देखने को मिला है। इन परिवर्तनों में से एक है क्रिकेटरों की पिछले कुछ सालों में कमाई बढ़ना। वे जमाने गुजर गए जब क्रिकेटरों लाखों में कमाते थे। अब क्रिकेटरों की कमाई करोड़ों में होती हैं। पिछले सालों में विश्व भर में कई क्रिकेट लीगें बीबीएल, आईपीएल, सीपीएल और बीपीएल शुरू हुई हैं। जिसने क्रिकेटरों को जमकर पैसा कमाने का मौका दे दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटर कौन होंगे? आज हम आपको 10 सबसे अमीर क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

सौरव गांगुली 

लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं टीम इंडिया के ‘दादा’ यानि सौरव गांगुली। सौरव गांगुली भारत के सफलतम कप्तानों में से एक हैं। उनके नाम क्रिकेटरों में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं साथ ही विश्वकप में टॉटन में खेली गई ऐतिहासिक 183 रनों की पारी भी लोगों के जहन में आज भी ताजा है।  द्रविड़ के टेस्ट व वनडे दोनों में 10 हजार से ज्यादा रन हैं।

आईपीएल में द्रविड़ शुरुआती तीन सीजनों तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की ओर से खेले। साल 2011 में वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से जुड़े। चैंपियंस लीग 2013 के बाद द्रविड़ आरआर के मेंटर बन गए। वर्तमान में वह दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर हैं। रिटायरमेंट के बाद से द्रविड़ नए क्रिकेटरों को मांजने में लगे हुए हैं। उनके कोच रहते हुए भारत अंडर- 19 टीम आईसीसी अंडर- 19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची। द्रविड़ गुडविल फाउंडेशन के ब्रांड एम्बेस्डर हैं। 

यह भी पढ़ें : आप भी बनना चाहते हैं अच्छा धावक, इन बातों का रखें ध्यान  

रोहित शर्मा

 टीम इंडिया में एक है ‘शर्मा जी का लड़का’ रोहित शर्मा। रोहित शर्मा के बारे में सारी कहानी उनके रिकॉर्ड ही बयान कर देते हैं। रोहित शर्मा दुनिया के एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगाया है। इसके अलावा वह टी-20 के सफलतम कप्तान भी हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल का खिताब भी जीता है।  रोहित शर्मा के पास 18.7 मिलियन यानि कि करीब 121 करोड़ रुपए से ज्यादा की नेटवर्थ है। उन्हें बीसीसीआई और आईपीएल की तरफ से 11.5 करोड़ रुपए बतौर वेतन के रुप में मिलता है। इसके अलावा रोहित शर्मा 7.5 करोड़ रुपए ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमा लेते हैं। रोहित के पास मुंबई के वर्ली में 30 करोड़ रुपए की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है।

युवराज सिंह: 

युवराज सिंह दुनिया के नौंवें सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। उनका नेट वर्थ US $35.5 मिलियन है। साल 2011 विश्व कप में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज सिंह साल 2007 में 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ने के बाद क्रिकेट टर्फ पर छा गए थे। साल 2014 और -15 आईपीएल में युवराज सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। इस दौरान युवराज क्रमशः 14 और 16 करोड़ रुपए में बिके थे। युवराज ने अपना सबसे पहला विज्ञापन साल 2006 में किया था जब उन्हें माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स 360 वीडियो गेम कॉन्सोल का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया था। उन्होंने एनीमेटेड फिल्म जम्बो के लिए भी अपनी आवाज दी थी। और वह कई ब्रांडों जैसे पूमा, स्पोर365डॉट इन, Ulysse Nardin आदि के ब्रांड एम्बेस्डर भी रहे। युवराज ने एक चैरिटी जिसका नाम ‘यूवीकैन’ है शुरू की थी। इस चैरिटी का उद्देश्य कैंसर रोग से ग्रस्त लोगों का इलाज करना है जिसके लिए उन्होंने 40 से 50 करोड़ खर्च करने का भी निश्चय भी किया था।

वीरेंद्र सहवाग: 

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अमीर खिलाड़ियों की सूची में दुनिया में आठवें नंबर पर हैं। उनकी कुल कमाई 40 मिलियन डॉलर है। सहवाग के नाम टी20, वनडे और टेस्ट में क्रमशः 119, 219 और 319 रन बनाने का रिकॉर्ड है। सहवाग के नाम सबसे तेज 300 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। आईपीएल में सहवाग ने दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान के रूप में 2008 और 2009 सीजन खेला। आईपीएल के सीजन 4, 5 और 6 में वह डीडी की ओर से बतौर खिलाड़ी के रूप में टीम से जुड़े रहे। साल 2015 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से सहवाग ट्विटर पर खासे एक्टिव रहते हैं और मजेदार ट्वीट करते हैं। साथ ही वह चैरिटी से भी जुड़े हुए हैं। सहवाग का एक सहवाग इंटरनेशनल स्कूल है। साथ ही वह क्रिकेट साइट क्रिकबज से भी जुड़े हुए हैं।

विराट कोहली: 

भारतीय क्रिकेट फैन्स का सबसे चहीता सितारा और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। वर्तमान में कोहली का नेट वर्थ 53 मिलियन यूएस डॉलर है। कोहली सबसे पहले लाइम लाइट में साल 2008 में अंडर- 19 विश्व के दौरान आए थे। उसके बाद ही उन्हें उसी साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने USD $30,000 के साथ साइन कर लिया था। अपने बेहतरीन स्ट्रोक प्ले और गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने के लिए प्रसिद्ध विराट कोहली आज कल वनडे, टेस्ट और टी20 में छाए हुए हैं।

आईपीएल 2016 में कोहली ने अपनी टीम की ओर से कुल 4 शतक जड़े और 16 मैचों में 973 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 80 का था जो आमतौर पर टी20 में बल्लेबाजों का कतई देखने को नहीं मिलता। विराट वर्तमान में सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। कोहली अक्सर टीवी विज्ञापनों में नजर आते रहते हैं।

साल 2013 में उन्होंने अनाथ बच्चों के लिए फंड जुटाने के लिए ‘विराट कोहली फाउंडेशन’ शुरू की थी। विराट कोहली की दूसरे खेलों में भी खूब दिलचस्पी है। वह कई क्लबों एफसी गोआ आईएसएल में और आईपीटीएल में यूएई रॉयल्स के मालिक हैं। साल 2014 में विराट कोहली 100- करोड़ इंडोर्समेंट क्लब में शामिल हो गए थे जिसमें एमआरएफ बैट के साथ की गई उकी डील क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी डील थी।

महेंद्र सिंह धौनी 

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी। धौनी की कप्तानी में टीम ने दो विश्वकप जीते हैं, इसमें एक टी-20 विश्वकप है और दूसरा वनडे का विश्वकप है।  धौनी के पास 734 करोड़ रुपए की संपत्ति है। धौनी को बीसीसीआई की तरफ से बतौर कप्तान रहते हुए 77 करोड़ रुपए मिले हैं जबकि पुने की आईपीएल टीम की कप्तानी के दौरान उन्हें 15 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था। धौनी के पास कार और बाइक्स का बेहतरीन कलेक्शन है। इस कलेक्शन की कुल कीमत 25 करोड़ रुपए के आस-पास है। धौनी के पास 522 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टीज हैं, वह इंडियन सुपर लीग में चेन्नइन एफसी के को-ओनर भी हैं।

धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। वह एकमात्र भारतीय कप्तान हैं जिसने भारत को 100 वनडे मैचों में जीत दिलवाई है। आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के साल 2015 तक कप्तान रहे और वर्तमान में वह नई आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान हैं। धोनी ने नाम किसी भी क्रिकेटर के द्वारा सबसे ज्यादा इंडोर्समेंट करने का रिकॉर्ड भी है।

यह भी पढ़ें : सायना नेहवाल ऐसे बनीं स्टार प्लेयर, भारत का नाम किया रोशन  

सचिन तेंदुलकर: 

दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन तेंदुलकर ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना बंद कर दिया हो लेकिन नेट वर्थ के मामले में वह अब भी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। सचिन तेंदुलकर का वर्तमान में नेट वर्थ 118 मिलियन डॉलर है। भारत रत्न सचिन तेंदुलकर राज्य सभा सदस्य भी हैं। वर्तमान में वह मुंबई इंडियंस टीम के साथ बतौर आईकन खिलाड़ी और मेंटर जुड़े हुए हैं। तेंदुलकर एक मुंबई के एनजीओ ‘अपनालया’ के साथ जुड़े हुए हैं जिसके अंतर्गत वह हर साल 200 बच्चों को स्पॉन्सर करते हैं।

सुरेश रैना 

सुरेश रैना इस लिस्ट में 6वें स्थान पर हैं। रैना के पास कुल नेटवर्थ 150 करोड़ रुपए की है। रैना आइपीएल के हाइएस्ट पेड प्लेयर्स कि लिस्ट में शामिल खिलाड़ी हैं। रैना के पास 9.5 करोड़ रुपए की सैलरी आईपीएल के जरिए मिलती है। इसके अलावा रैना के पास 27 करोड़ रुपए की रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है। जबकि रैना 7 करोड़ रुपए की कमाई विज्ञापनों के जरिए करते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: