
Jharkhand: सांसद अन्नपूर्णा देवी बनीं शिक्षा राज्य मंत्री, ऐसा रहा राजनीतिक सफर
Jharkhand: कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (PM Modi) में मंत्री बनाया गया है। अन्नपूर्णा देवी केंद्र में शिक्षा राज्य मंत्री बनाई गई हैं।
झारखंड (Jharkhand) से सांसद अन्नपूर्णा देवी ने 42 अन्य नेताओं के साथ मंत्री पद की शपथ ली। 43 नेताओं की लिस्ट में अन्नपूर्णा देवी का नाम 24वें नंबर पर था। बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया ।
इस फेरबदल में अन्नपूर्णा देवी का भी नाम भी शामिल था । बता दें अन्नपूर्णा देवी कोडरमा की सांसद हैं और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है । 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अन्नपूर्णा देवी RJD छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं थी।
लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें पहले झारखंड प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया। उसके बाद उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हरियाणा का सह प्रभारी भी बनाया गया।
इससे पहले अफवाह उड़ी थी कि आजसू कोटे से चंद्रप्रकाश चौधरी को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है। इसे लेकर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिली थी। लेकिन अब अन्नपूर्णा देवी के शपथ लेने के साथ ही सारी अटकलें खत्म हो गई हैं।
अप्रैल 2019 में बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही अन्नपूर्णा देवी का कद पार्टी में लगातार बढ़ता रहा है। 2 साल के अन्दर ही पार्टी ने उन्हें न केवल दल का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया, बल्कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी शामिल कर उनके कद को बढ़ाने का काम किया।
साल 1998 में अपने पति एकीकृत बिहार में मंत्री रहे रमेश प्रसाद यादव के निधन के बाद साल 1999 में विधानसभा का उप चुनाव लड़कर पहली बार विधायक बनीं।
एक साल बाद ही वह विधानसभा के चुनाव में फिर से दूसरी बार जीतकर बिहार सरकार में खान एवं भूतत्व राज्य मंत्री बनीं। 15 नवंबर 2000 को झारखंड अलग राज्य बनने के बाद प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अन्नपूर्णा देवी सत्ता से अलग होकर केवल विधायक बन कर रह गईं।
इसके बाद 2005 एवं 2009 का विधानसभा चुनाव जीती। साल 2013 में सूबे की हेमंत सोरेन सरकार में जल संसाधन मंत्री बनीं। फिर 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें :बिहार में कांग्रेस के वर्चस्व को जिंदा रखने के लिए राहुल गांधी ने बनाई ये रणनीति