
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई
आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- “गुरु पूर्णिमा के इस पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।” गुरु पूर्णिमा का दिन पारंपरिक रूप से शिक्षकों और उनके छात्रों के बीच के अनूठे संबंध को समर्पित है। यह खास दिन छात्रों के जीवन में गुरू के महत्व को दर्शाता है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमें भगवान बुद्ध के मार्ग पर चल कर ही बड़ी चुनौतियों का सामना कैसे हो सकता है यह भारत ने पूरी दुनिया को दिखाया है। भगवान बुद्ध के विचारों को लेकर दुनिया के देश भी एक दूसरे का हाथ थाम रहे हैं और एक दूसरे की मजबूती से ताकत बन रहे हैं।
सारनाथ में भगवान बुद्ध ने पूरे जीवन का, पूरे ज्ञान का सूत्र हमें बताया था। उन्होंने कष्टों के बारे में बताया, कष्टों के कारण के बारे में बताया, ये आश्वासन दिया कि कष्टों से जीता जा सकता है और साथ ही इस जीत का रास्ता भी बताया।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी गुरुजनों को नमन किया। शाह ने भी ट्विटर के जरिए अपने गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि ” गुरु एक शिक्षक ही नहीं बल्कि अपने ज्ञान से शिष्य के सभी दोषों को दूर कर हर संकट से बाहर निकालने वाला मार्गदर्शक भी होता है।’