
रुद्रप्रयाग में भूस्खलन की चपेट में आने से बड़ी सड़क दुर्घटना, तीन यात्री जख्मी , इतनों की हुई मौत
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के जिला रुद्रप्रयाग के केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के मध्य बारिश की वजह से हो रहे भूस्खलन की चपेट में आने से एक कार दुर्घनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में तीन यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए, वही एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”गौरीकुंड हाईवे पर सोनप्रयाग-गौरीकुंड के मध्य पैदल चल रहे यात्रियों पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक तीर्थ यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया।”
ये भी पढ़े :- उदयपुर हत्याकांड : सीएम गहलोत ने कन्हैया लाल के परिवार से की मुलाक़ात
हादसे में जख्मी लोगों को सोनप्रयाग स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. हादसे का शिकार हुए यात्रियों की पहचान राजस्थान बांसवाड़ा निवासी जयंती लाल खेतरा (50 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं, मयूरी (30 वर्ष) पत्नी धर्मेंद्र निवासी अहमदाबाद गुजरात, अवन सिंह पुत्र मीर सिंह उम्र-59 वर्ष निवासी सुरहती, हरियाणा तथा विकास पुत्र वीरचंद्र उम्र-20 वर्ष नेपाल घायल हो गए।
ये भी पढ़े :- नई सरकार को लेकर महाराष्ट्र में मचा घमासान, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक
चमोली में पहाड़ी से पत्थर गिरने से हुआ हादसा
बदरीनाथ से कर्णप्रयाग की तरफ जा रहे यात्री वाहन ब्रेजा कार के ऊपर बाजपुर चाडा में पहाड़ी से पत्थर गिरे। इस हादसे में विपिन (26 वर्ष) पुत्र नरेंद्र कुमार मयूर बिहार दिल्ली को चोट लगी है। जिसको उसके स्वजन प्राइवेट वाहन से कर्णप्रयाग ले गए। इस वाहन में सवार सुमन (58 वर्ष) पत्नी नरेंद्र भी घायल हो गई। उसे नंदप्रयाग भिजवाया गया है। वाहन में सौरभ, नरेंद्र, पिंकी, परी आदि सवार थे, जो सुरक्षित हैं।