
India Rise Special
विक्टर हत्याकांड में दो आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण
भागलपुर। भागलपुर के थानाक्षेत्र बरारी के मोहल्ले आदर्श नगर सुरखीकल में बीते 12 दिसंबर 2021 की रात हुए राजेश साह उर्फ विक्टर हत्याकांड में बुधवार को प्रापर्टी डीलर विनीत कुमार डब्बू और छोटू ने आत्मसमर्पण कर दिया।
इन दोनो आरोपियों की पुलिस तलाश में लगी हुई थी। ये दोनो आरोपी पुलिस से बचते हुए न्यायालय परिसर पहुंच सीधे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कठघरे में प्रवेश कर गए। बरारी पुलिस सादे लिबास में आरोपियों की तलाश ही करती रह गयी और दोनों ने आरोपियों ने इधर आत्मसमर्पण कर दिया। इसी कांड में शामिल कुख्यात मिथुन यादव ने 20 दिसम्बर को आत्मसमर्पण किया था। थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम अन्य बचे आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।