
कारगिल विजय दिवस : हमीरपुर पहुंच सीएम जयराम ठाकुर दी शहीदों को श्रद्धांजलि
हमीरपुर : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर(CM Jairam Thakur) आज सुबह हमीरपुर पहुंचे थे। यहाँ पहुंच सीएम जयराम ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की , इसके बाद सीएम ने टाउन हॉल में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने टाउन हॉल ही में आयोजित राज्य स्तरीय कारगिल दिवस समारोह की अध्यक्षता की।
ये भी पढ़े :-अजीबोगरीब : करौली में शादी के 7 साल बाद महिला ने दिया एक साथ 5 बच्चों का जन्म, जानिए क्या है पूरा मामला
इसके साथ ही सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि, ”हमीरपुर में शहीद स्मारक बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास आया है। प्रस्ताव का अवलोकन करने के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा। भाजपा नेताओं के पार्टी छोड़ने पर सीएम ने कहा कि चुनावी समय है, ऐसे में लोगों का जाना-आना लगा रहता है। पूर्व में भी ऐसा होता रहा है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और देश में मजबूत है। इस दौरान सीएम जयराम ने शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। सीएम ने शौर्य चक्र विजेता हवलदार नरेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया।”
धर्मशाला के शहीद स्मारक आयोजित किया गया कार्यक्रम
इसी तरह धर्मशाला के शहीद स्मारक में कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें धर्मशाला स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर केवीपीएस संबियाल में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । इस दौरान विधायक विशाल नेहरिया, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल सहित स्थानीय लोगों और पूर्व सैनिकों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।