
बिहार: मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय ! JDU और RJD से बनेगें इतने मंत्री
कांग्रेस को आरजेडी जबकि जेडीयू अपने कोटे से छोटे दलों को मंत्री पद देगी। मनाया जा रहा है कि यह महागठबंधन मुक्ता आरजेडी जेडीयू के
- छोटे दलों को अपने कोटे से मंत्री बनाएंगी JDU- RJD
बिहार: पिछले हफ्ते बिहार में बनी जेडीयू और महागठबंधन सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार के फार्मूले पर आज मुहर लग गई है। मुहर लगने के बाद यह साफ हो गया है कि अब किसके हिस्से में कुल कितने मंत्री पद आएंगे। इतना ही नहीं कैबिनेट विस्तार में जेडीयू आरजेडी और कांग्रेस तीनों पार्टियां मंत्रिमंडल के विस्तार के नए फार्मूले पर सहमत हो गई हैं। कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में लालू यादव और सोनिया गांधी के साथ मीटिंग में मोहर लगी और यह साफ हो गया कि आरजेडी के पास वह सभी मंत्रालय होंगे जो बीजेपी के पास थे। साथिया भी तय हो गया है कि जो मंत्रालय आरजेडी के पास एनडीए गठबंधन के सरकार में थे वह उसी के पास रहेंगे।
गठबंधन फार्मूले पर बात जय हो जाने से साफ हो गया है कि बिहार में गृह विभाग को लेकर मची भागदौड़ अब थम सी गई है। गृह विभाग का जिम्मा आरजेडी के ही पास रहेगा। वही महागठबंधन दल में शामिल छोटे घटक दलों को आरजेडी और जेडीयू अपने अपने खाते से मंत्री पद देगी।
जालौर मामला: मायावती ने सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की उठाई मांग
कांग्रेस को आरजेडी जबकि जेडीयू अपने कोटे से छोटे दलों को मंत्री पद देगी। मनाया जा रहा है कि यह महागठबंधन मुक्ता आरजेडी जेडीयू के बीच हुआ है और यह दोनों पार्टियां अपने-अपने हिस्से से अन्य छोटी सहयोगी पार्टियों को मंत्री पद देने जा रही हैं। आरजेडी कांग्रेस को तीन मंत्री पद देने जा रही है और कांग्रेस के आलाकमान इस पर राजी हो चुके हैं अब सवाल यह उठता है कि लिफ्ट की भूमिका क्या होगी तो लिफ्ट में इस बात को लेकर मंथन चल रहा है कि अगर वह सरकार का हिस्सा होती है तो लिफ्ट को आरजेडी अपने कोटे से ही मंत्री पद देगी। वहीं आरजेडी जीतन राम मांझी कि हम पार्टी को एक मंत्री पद देने जा रही हैं।
गौरतलब है कि आने वाली 16 अगस्त को मंडल के गठन को लेकर इस फार्मूले पर मुहर लग जाएगी। क्योंकि नई दिल्ली में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तेजस्वी यादव, लल्लन सिंह और सोनिया गांधी से मुलाकात हुई है।