
MP: RTO संतोष पाल के घर EOW का छापा, 650 गुना ज्यादा संपत्ति का खुलासा
इस कार्रवाई में आरटीओ संतोष पाल के घर से धनकुबेर निकला है उनके यहां से आए से
जबलपुर: मध्यप्रदेश में आए दिन अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ छापेमारी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में आए ईओडब्ल्यू ने अब जबलपुर में आरटीओ संतोष पाल के घर में रेड मारी है | इस कार्रवाई में आरटीओ संतोष पाल के घर से धनकुबेर निकला है उनके यहां से आए से 600 गुना अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है।
बता दें कि अब तक की कार्रवाई में संतोष पाल के पास है आलीशान मकान एक फार्महाउस दो महंगी कार और बाइक मिली है। ईओडब्ल्यू की अब तक की कार्रवाई में संतोष पाल के घर से 16 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
दरअसल स्पेशल कोर्ट में आरटीओ संतोष पाल और उनकी पत्नी रेखा पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति याचिका लगाई गई थी जिसके बाद कोर्ट में आदेश के बाद यू डब्ल्यू के एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के निर्देश पर छापेमारी की जा रही है।
ईओडब्ल्यू की छापेमारी के बाद संतोष पाल उनकी पत्नी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।