
दिल्ली : सड़कों को पुनः डिजाइन कर होगा उनका सुंदरीकरण, पेश किया मॉडल !
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की सड़कों को दोबारा से डिजाइन कर उनके सुंदरीकरण कराने की दिल्ली सरकार की योजना स्वागत करने योग्य है। शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना के अंतर्गत नमूने के रूप में दक्षिणी दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर 800 मीटर की लंबाई में चिराग दिल्ली से शेख सराय तक सड़क के सुंदरीकरण के काम का निरीक्षण किया।
यह सड़क स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों तथा ऐतिहासिक धरोहरों की कलाकृतियों से सजाई गई है। जिससे यह आधुनिकता और राष्ट्रीयता की झलक भी प्रस्तुत करे। इसके साथ ही इस सड़क में हरियाली, फव्वारों का विकास, साइकिल ट्रैक का विकास, नियमित समय के साथ बैठने की सुविधा, फुट ओवरब्रिज का विकास सेल्फी प्वाइंट की तरह और महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए फुटपाथ पर रोशनी की व्यवस्था की गई है।
यहां पहले से ही कई दूसरी प्रमुख सुविधाएं मौजूद हैं। योजना के अंतर्गत पहले चरण में दिल्ली में 100 फीट की चौड़ाई वाली 540 किमी तक लंबी रोड को यूरोपीय शहरों की रोड के जैसे विकास किया जाएगा।
यूरोपीय शहरों की तरह राजधानी दिल्ली की सड़कों को सुंदर बनाने की योजना एक अच्छी कोशिश है। दिल्ली सरकार का यह प्रयास सराहने योग्य हैं। दिल्ली देश की राजधानी है, जिसके लिहाज से उसका एक वैश्विक शहर के रूप पर विकास होना चाहिए। पायलट प्रोजेक्ट पूरा होते ही पहले चरण के लिए चुनी गई सड़कों के सुंदरीकरण का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू कर उसे तेजी से आगे को ओर बढ़ाना चाहिए।
जिससे ये काम जल्दी ही पूरा हो सकें तथा दिल्ली के लोग इसका जल्द ही लाभ उठा सके। पीडब्ल्यूडी को सुंदरीकरण के रिहायशी इलाकों में बनी सड़कों का भी चुनना चाहिए। रिहायशी इलाकों में लोग सड़कों के किनारे बनी बैठने के जगह का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकेंगे। यूरोपीय शहरों की सड़कों की तरह दिल्ली की सड़कों का भी प्रयोग हो सकेगा।